सीआरपीएफ के शहीद जवान अजीत सिंह का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

सीआरपीएफ के शहीद जवान अजीत सिंह का बुधवार को अलवर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। सिंह 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। भिवाड़ी के नीमराना पुलिस थाने के थाना प्रभारी हरदयाल ने बताया, जवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली से सड़क मार्ग से गंडाला गांव ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक, जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सिंह को अंतिम विदाई दी