बिहार में गया के बांकेबाजार इलाके में एक स्कूल की इमारत का एक हिस्सा नक्सलियों ने विस्फोटक से उड़ा दिया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने विस्फोटक लगाकर स्कूल को उड़ा दिया। घटना को मंगलवार की रात अंजाम दिया गया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सूत्रों ने बताया कि भाकपा माओवादी के दस्ते ने विद्यालय के भवन को विस्फोटक से उड़ाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद वो फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस स्कूल में सीआरपीएफ के जवानों ने एक अस्थायी कैंप बनाया था। यहां से लगभग 15 दिन पहले ही सीआरपीएफ जवानों ने अपने कैंप को हटाया था। फिलहाल इस नक्सली हमले में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है